रोहतक। रोहतक पीजीआईएमएस स्थित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ साइंस में भर्ती एक 35 वर्षीय मंदबुद्धि महिला के साथ वार्ड ब्वॉय ने डेढ़ महीने तक रेप किया। मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला गर्भवती हो गई। उसने डॉक्टर को अपनी पीड़ा बताई तो जांच करवाने में आरोप सच साबित हुए।
– इसके बाद मामले की शिकायत पीजीआईएमएस थाने में दी गई। पुलिस ने डीएसपी पुष्पा खत्री की देखरेख में कार्रवाई शुरू की।
– गुरुवार देर शाम पुलिस संस्थान पहुंची और महिला को मेडिकल के लिए ले जाया गया।
– मामले में पुलिस ने मूल रूप से उत्तराखंड निवासी आरोपी उमेश गिरि पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
– पीड़ित महिला गोहाना में लावारिस हालत में मिली थी और उसे रेफर कर रोहतक पीजीआई भेज दिया गया था।
– वार्ड ब्वॉय ने महिला के साथ कई बार दुष्कर्म किया, इस वजह से वह गर्भवती हो गई।
स्टाफ नर्स ने पूछताछ की तो चला पता
– एक स्टाफ नर्स ने इस पीड़ित महिला से पूछताछ की तो उसने वार्ड ब्वॉय की पहचान की और बताया कि वह उसके साथ गलत काम करता था।
– स्टाफ नर्स ने संस्थान के प्रशासन को इसकी जानकारी दी। अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिटेडेंट ने इस दुष्कर्म की पुलिस में शिकायत दी।
– पीजीआईएमएस रोहतक थाना इंचार्ज मंजीत का कहना है कि पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाया है, जिसमें रेप की पुष्टि हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।